Medininagar: पुलिस ने मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र से दो चोर को गिरफ़्तार किया. पुलिस ने चोरों के पास से दो चोरी के बाइक भी बरामद किये. पुलिस ने दोनों चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. शहर थाना प्रभारी देवब्रत पोद्दार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि बीते गुरुवार को शहर थाना क्षेत्र के धोबी मोहल्ला से चोरों द्वारा घर के बाहर खड़ी बाइक को चोरी कर ली गई थी. चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी थी. चोरी की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस के अनुसंधान के क्रम सीसीटीवी फोटो के आधार पर दोनों चोरों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में पता चला कि दोनों चोर शातिर अपराधी थे. कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. उन्होंने बताया कि दोनों चोरों के पास से दो चोरी की बाइक भी बरामद की गई है. दोनों चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. छापामारी अभियान में एसआई कालिका राम, एएसआई रूद्रानंद सरस, राकेश कुमार, संतान कुमार मेहता व रोहित कुमार योग समेत कई जवान शामिल थे. इसे भी पढ़ें – LG">https://lagatar.in/on-instructions-of-lg-acb-team-reached-kejriwals-residence-to-investigate-the-allegations-of-bjps-offer-of-rs-15-crore-each/">LG
के निर्देश पर एसीबी की टीम भाजपा के 15-15 करोड़ रुपये के ऑफर के आरोपों की जांच के लिए केजरीवाल के आवास पर पहुंची हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

पलामू: चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार, जेल
